Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के सफल आयोजन पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
Asaduddin Owaisi: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा था। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए। वहीं भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए। पाकिस्तान में आतंकियों पर की गई कार्रवाई से पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कई मोर्चों पर पाकिस्तान को घेरा है। उन्होंने हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का समय आ गया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ढाचे को पूरी तरह से तबाह कर दिया जाना चाहिए।
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत जिंदाबाद वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ओवैसी साहब ने दिल जीत लिया,सेल्यूट, देश के भीतर जो पक्ष विपक्ष हो लेकिन दुश्मन देशों के सामने अभी एकजुट है।यही हमारे देश की ताकत है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद: फुल फॉर्म में दिखे असदुद्दीन ओवैसी। कोई सेक्युलर नेता लगा सकता है ऐसे नारे? एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा- आज असदुद्दीन ओवैसी ने दिल जीत लिया।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि तुम लोग हमेशा अपनी वफ़ादारी साबित करते हुए थक जाओगे लेकिन वो कभी तुम मैं अपना नहीं समझोगे।
वहीं एक अन्य यूजर लिखा- चाहे आप कितने भी नारे लगा लें, आपकी देशभक्ति हमेशा संदेह के घेरे में रहेगी और आप वहां दोयम दर्जे के नागरिक बने रहेंगे।