11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुर ने 24 साल की बहू का बनाया वीडियो फिर दृश्यम स्टाइल में किया मर्डर, पुलिस ने खोली मौत की मिस्ट्री

हरियाणा के फरीदाबाद में सामने आया शर्मनाक मामला। दहेज के लालच में परिवार ने बहू की हत्या कर उसे घर के सामड़े 10 फीट गहरे खड्ढे में गाड़ दिया।

3 min read
Google source verification
murder for dowry

Murder for dowry ( photo - Patrika network )

हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज के लोभी एक परिवार ने अपनी बहू की हत्या कर उसे घर के सामने ही गाड़ दिया और फिर पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। शिकायत के करीब दो महीने बाद मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने महिला का सड़ा गला शव घर के नजदीक 10 फीट गहरी खाई से बरामद किया। शव को शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे खड्ढ़े से निकाला गया जिसके बाद मौत का सही समय और कारण जानने के लिए उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिवार का कहना है कि उसकी हत्या दृश्यम फिल्म को देख कर की गई है।

सिर्फ दो साल पहले हुई थी शादी


मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की रहने वाली 24 वर्षीय तनु राजपूत के रूप में की गई है। करीब दो साल पहले तनु की शादी फरिदाबाद के दल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर गली नंबर 1 निवासी भूप सिंह के पुत्र अरुण से हुई थी। तनु के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने तनु के पति, ससुर, सास और एक अन्य करीबी रिश्तेदार को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पीड़िता के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप


परिवार के अनुसार 23 अप्रैल को तनु के ससुराल वालों ने उन्हें बताया था कि तनु घर से भाग गई है। बाद में तनु के पिता हाकिम सिंह जब अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल गए तो उन्हें पता चला कि अरुण और उसके परिवार ने पहले ही उनकी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। तनु के परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस के पास शिकायद दर्ज कराई लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। जबकि पुलिस उपायुक्त (मध्य) उषा कुंडू का कहना है कि लगभग एक सप्ताह पहले औपचारिक शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद उन्होंने मामले की जांच शुरु कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को ससुराल वालों पर शक हुआ और पुछताछ में उन्हें पता चला कि लगभग 2 महीने पहले भूप सिंह ने टॉयलेट बनवाने के लिए अपने घर के बाहर गड्ढा खुदवाया था। इसके बाद पुलिस ने उस गड्ढे को फिर से खुदवाया तो उसमें महिला का शव बरामद हो गया।

शादी के कुछ ही महीनों बाद घर लौट गई थी तनु


तनु की बहन प्रीति ने दावा किया है कि अरुण और उसके माता-पिता ने शादी के तुरंत बाद सोने के गहने और पैसे की मांग की थी। उनकी मांगे लगातार बढ़ती जा रही थी जिससे परेशान हो कर शादी के कुछ ही महीनों बाद तनु वापस घर लौट आई थी। इसके बाद तनु एक साल से ज्यादा समय तक अपने परिवार के साथ ही रही। आखिरकार परिवारों में समझाइश कर तनु को वापस भेजा गया जिसके बाद से उसे हमसे बात करने नहीं दिया जाता था। प्रीति ने यह भी बताया कि तनु के ससुर ने जबरन उसका एक वीडियो बना लिया था जिसमें वह कह रही थी कि मैं घर छोड़ कर चली जाउंगी। इस वीडियो का सहारा लेकर ही ससुराल वाले पुलिस से बचने का प्रयास कर रहे थे।

अरुण के पड़ोसियों ने किया खुलासा


पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले भूप सिंह ने घर में पानी निकासी की समस्या बताते हुए यह गड्ढा खुदवाया था। इसके अगले ही दिन उन्होंने इस गड्ढे के ऊपर चुनाई करके उसे भर भी दिया था। गड्ढा खुदवाने के एक दिन पहले ही भूप सिंह से पड़ोसियों से कहा था कि मेरी बहू कहीं मिल नहीं रही है और बाद में फिर बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।