25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीआरडीओ ने तैयार की एक किलोमीटर प्रति सेकेंड उड़ने वाली मिसाइल, पलक झपकते ही मार गिराती है दुश्मन

Akash-NG Missile : यह 3087 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उड़ती है और दुश्मन को पलक छपकाने तक का भी मौका नहीं देती है। एक सेकेंड में करीब एक किलोमीटर की दूरी तय करती है।

less than 1 minute read
Google source verification
_drdo_tested_next_generation_akash_missile_successfully_from_itr_chandipur_from_odisha_coast_see_video_.png

Akash-NG Missile : भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन ने शुक्रवार को ओडिशा के चांदीपुर रेंज से आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया। नेक्सट जेनरेशन आकाश मिसाइल आकाश एनजी ने बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहे रहे दुश्मन मिसाइल को बेहद सटीकता से मार गिराया। डीआरडीओ ने इसका वीडियो भी जारी किया है। इसकी गति ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यह 3087 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उड़ती है और दुश्मन को पलक छपकाने तक का भी मौका नहीं देती है। एक सेकेंड में करीब एक किलोमीटर की दूरी तय करती है। आकाश एनजी के पुराने वर्जन भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं।

एलएसी पर है तैनात
भारत ने चीन के साथ हुई झड़प के बाद इसे एलएसी पर तैनात किया था। इसके अलावा वायु सेना ने आकाश मिसाइलों को ग्वालियर, जलपाईगुड़ी, तेजपुर, जोरहाट और पुणे बेस पर भी तैनात कर रखा है।

ये है आकाश की खासियत...

यह भी पढ़ें :चीन की सीमा से सैनिक नहीं हटाएगा भारत, जानिए भारतीय सेना प्रमुख के संबोधन की पांच बड़ी बातें