हवाई सफर के दौरान पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है। न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली अमरीकन एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने नशे में धुत होकर साथी यात्री पर पेशाब कर दिया।
बीते दिनों दिनों से फ्लाइट में अजीबोगरीब घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। फ्लाइट में नशेड़ी यात्री के तांडव की कई मामले सामने आए है। हवाई सफर में पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है। अमरीकन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री ने अपने ही दोस्त पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंडिंग के तुरंत बाद ही आरेापी को गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमरीकन एयरलाइंस में पेशाब करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना कथित तौर पर विमान संख्या AA292 में हुई। यह फ्लाइट शुक्रवार की रात 9 बजकर 16 मिनट पर न्यूयॉर्क से उड़ान भरी और शनिवार की रात को 10 बजकर 12 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। उड़ान के दौरान ही नशे की हालत में युवक ने अपने पुरुष यात्री पर कथित तौर पर सू सू कर दिया।
हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, आरोपी अमरीकी विश्वविद्यालय का छात्र है। वह नशे की हालत में था। छात्र सो रहा था तो उसने पेशाब कर दी। पेशाब लीक हो गई और एक साथी यात्री पर गिर गई। इस घटना के बारे में चालक दल को बताया गया। सूत्र ने बताया कि छात्र द्वारा माफी मांगने के बाद यात्री ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराने से मना कर दिया। यात्री नहीं चाहता कि उसकी वजह से छात्र का करियर खराब हो।
हालांकि, एयरलाइन ने इसे गंभीरता से लिया और आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को घटना की पूरी जानकारी दी गई। एटीसी ने सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क कर दिया। उन्होंने आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।
आपको बता दें कि इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है, पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है। पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जहां नशे में धुत एक शख्स (शंकर मिश्रा) ने न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। घटना के एक महीने बाद मिश्रा पर एफआईआर दर्ज की गई थी।