Video: दरोगा जी, चार दिन से पियवा बा लापता… शराबी का हवालात में गाया गया यह गाना वायरल
दरोगा जी, चार दिन से पियवा बा लापता... एक शराबी का हवालात में गाया गया यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल है। इस गाने को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर बिहार में शराब मामले में गिरफ्तार इस गायक की मदद के लिए यूपी के भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी भी सामने आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर TV के पूर्व सहयोगी चंद्रमोहन मिश्रा के माध्यम से पता चला कि ये कैमूर का गरीब युवक कन्हैया है, नशे में मिलने पर बिहार पुलिस ने इसे जेल भेजा, कानूनी मदद के उपरांत इन्हें सुधारने का प्रयास होगा। UP के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का मौका दिया जाएगा। विधायक के ट्वीट पर मशहूर सिंगर अंकित तिवारी ने भी कैमूर के कन्हैया को एक गाना गाने का ऑफर दिया है।