
Earthquake: चीन में एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप आया है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) की रिपोर्ट के अनुसार, किर्गिस्तान और झिंजियांग के बीच सीमा क्षेत्र में 7.02 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड के अनुसार, भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई तक पहुंचा। 7.02 की तीव्रता वाला भूकंप चीन के झिंजियांग क्षेत्र में 27 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। अक्सू शहर से 140 किलोमीटर पश्चिम में सुबह 2:00 बजे (1800 GMT सोमवार) के बाद भूकंप आया। करीब 1,400 किलोमीटर दूर होने के बावजूद नई दिल्ली में झटके महसूूस किए गए।
दिल्ली-NCR में काफी देर तक महसूस हुए झटके
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर सोमवार को भूकंप के झटके महससूस किए गए। भूूकंप के तुरंत बाद लोग घरों से बाहर आ गए। ऊंची इमारतों पर रहने वाले लोगों को ज्यादा जोर के झटके महसूस हुए। दिल्ली नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।
चीन में 14 झटके की सूचना
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पास के कजाकिस्तान में आपातकालीन मंत्रालय ने 6.7 की तीव्रता वाला एक समान भूकंप दर्ज किया। चीन के ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने प्राथमिक भूकंप के बाद 14 झटकों की सूचना दी, जिनमें से दो की तीव्रता 5 से ऊपर मापी गई। हालांकि भूकंप से प्रभावित पहाड़ी, ग्रामीण इलाके में तुरंत किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है। इस भूकंप से काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- अमरीका में बर्फीले तूफान से 83 की मौत: 342 उड़ानें रद्द, 34 डिग्री तक गिरा तापमान
यह भी पढ़ें- Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते ही फटाफट इस नंबर पर करें कॉल, 24 घंटे में आपके खाते में आ जाएंगे पैसे
Published on:
23 Jan 2024 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
