
Earthquake in Bay of Bengal Today: बंगाल की खाड़ी में गुरुवार (19 सितंबर) को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। भूकंप के झटकों को रविवार सुबह 10.50 बजे महसूस किया गया। किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है। सामान्यत: समंदर में आए भूकंप के कारण ऊंची-ऊंची लहरें उठती हैं। सुनामी का खतरा भी पैदा हो जाता है। इस भूकंप से ऐसा नहीं हुआ है और न ही भूकंप केंद्र ने कोई अलर्ट जारी किया है।
अमरीकी 'यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे' (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर समुद्र तल की गहराई में था। यूएसजीएस की तरफ से अभी तक 'ऑफ्टर शॉक' यानी भूकंप के झटकों के बाद फिर से झटके आने की जानकारी नहीं दी गई है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया है कि यह भूकंप 10.54 उत्तर अक्षांश और पूर्व में 91.69 देशांतर पर आया।
जानिए कैसे नापी जाती है भूकंप की तीव्रता?
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र सहित दुनिया के सभी भूकंप अध्ययन केंद्र भूकंप को 1 से 10 तक नापते हैं। 1 से 10 के बीच जिस तरह से नंबर बढ़ते जाते हैं। खतरा भी उसी तरह से बढ़ता जाता है। इसे रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। अमूमन 5 से ज्यादा का भूकंप पूरे प्रशासन को अलर्ट मोड पर भेज देता है। 10 रिक्टर स्केल के भूकंप का मतलब पूरी तरह से दुनिया की तबाही होता है।
एनसीएस के मुताबिक 1.0 से 2.9 तीव्रता का भूकंप केवल रिएक्टर मशीन में दर्ज होता है। 3.0 से 3.9 की तीव्रता वाले भूकंप को छोटा माना जाता है।, 4.0 से 4.9 तीव्रता को हल्का माना जाता है। 5.0 से 5.9 तीव्रता को गंभीर होता है। 6.0 से 6.9 तीव्रता को जबरदस्त होता है। 7.0 से 7.9 तीव्रता को बहुत ही तबाही वाला होता है। 8.0 या उससे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को बड़े झटके को बड़ी तबाही का संकेत है।
Published on:
19 Sept 2024 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
