
Earthquake: दिल्ली और गुरुग्राम समेत इसके आस-पास के इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप कुछ सेकंड तक रहा, जिसके कारण लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.0 थी और यह 17 फरवरी 2025 को सुबह 5:36 बजे IST पर आया था। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में 5 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया था, जिसका निर्देशांक 28.59°N अक्षांश और 77.16°E देशांतर था।
हालांकि भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि उन्हें रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में भी महसूस किया गया, लेकिन किसी खास नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। कई निवासियों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए, जिनमें से कुछ ने छत के पंखे और घरेलू सामान हिलते हुए वीडियो पोस्ट किए।
भूकंप के तेज झटकों के बाद दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली में अभी एक ज़ोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित होंगे। इसे रिपोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा मैं सबकी सुरक्षा की दुआ करता हूं
इस क्षेत्र में अक्सर भूकंपीय गतिविधि होती है, हर कुछ महीनों में भूकंप आते रहते हैं। लेकिन इस क्षेत्र में भूकंप के झटके इतने ज़्यादा क्यों आते हैं? भूकंप पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों में हलचल के कारण आते हैं। ये प्लेटें पृथ्वी की सबसे बाहरी परत के नीचे स्थित होती हैं, जिसे क्रस्ट कहते हैं। जब पृथ्वी की सतह के दो ब्लॉक एक दूसरे के विरुद्ध खिसकते हैं, तो परिणामस्वरूप ऊर्जा निकलती है और भूकंप आता है।
Updated on:
17 Feb 2025 07:31 am
Published on:
17 Feb 2025 06:40 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
