Earthquake : धरती की ये सात प्लेटों पैदा करती हैं भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक धरती के भीतर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। यह लगातार घूमती रहती हैं और जब यह आपस में ही टकराती हैं तो धरती में कंपन पैदा होता है। इस कंपन को ही भूकंप कहते हैं। यह कंपन कितना तेज और कितना कम है। इस आधार पर भूकंप की गति तय की जाती है। भूकंप के लिए 1 से 9 स्केल तक कंपन गति तय की गई है। इसमें 9 सबसे खतरनाक स्तर है। भूकंप की तीव्रता को उसके एपीसेंटर से नापा जाता है।
Earthquake : भूकंप कितने प्रकार के होते हैं? जानिए A To Z
Induced Earthquake : यह इंसानी हलचल और उनकी गतिविधि के कारण उत्पन्न होता है। इसमें विस्फोट से लेकर बांध बनाने तक की प्रक्रिया शामिल है। इसके कारण भूकंप आता है। Volcanic Earthquake : यह भूकंप ज्वालामुखी के फटने या फिर फटने के बाद आता है। ज्वालामुखी फटने दौरान उर्जा धरती में हलचल पैदा करती है। इस कंपन को ही भूकंप कहते हैं। Collapse Earthquake : जमीन के अंदर या फिर बाहर गुफाओं, सुरंग या फिर अन्य विस्फोर्ट से होने वाली हलचल के कारण यह भूकंप आता है।
Explosion Earthquake : यह भूकंप किसी परमाणु या रासायनिक विस्फोट की वजह से पैदा होते हैं। जैसे राजस्थान के पोकरण में परमाणु विस्फोट के कारण कंपन पैदा हुआ था।