
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय जल्द कार्रवाई करने वाली है। दरअसल, राजधानी रांची में लैंड घोटाले से जुड़े मामले में अगले पांच दिनों में बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने 13 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन को लिखे एक पत्र लिख कहा था कि अगर 16 से 20 जनवरी के बीच वे एजेंसी के सामने नहीं हाजिर होते हैं तो वह खुद उनके पास आएगी।
सीएम ने ईडी को भेजा अपना जवाब!
इसी बीच सीएम सचिवालय से जुड़ा एक व्यक्ति सीलबंद लिफाफे में एक पत्र लेकर प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को अपना जवाब भेजा है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि वे 16 से 20 जनवरी के बीच जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे या नहीं।
सीएम ने ईडी पर परेशान करने का लगाया आरोप
बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के सात समन पर सीएम ने पत्र के जरिए अपना जवाब भेजा था। मुख्यमंत्री ने इन पत्रों में जांच एजेंसी के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रभावित बताया था। उन्होंने ईडी पर उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल को बढ़ावा देने और किसी स्पष्ट तथ्य या आरोप के बगैर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था।
Updated on:
15 Jan 2024 09:02 pm
Published on:
15 Jan 2024 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
