
दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज होने के 24 घंटे बाद ही केजरीवाल सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है। बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजकुमार आनंद ने अपनी ही पार्टी और केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जाटव समुदाय से आने वाले राजकुमार आनंद ने कहा कि मैं सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मैं इस भ्रष्ट आचरण में अपना नाम नहीं जुड़वाना चाहता।
पिछले वर्ष ईडी ने लिया था एक्शन
इस्तीफा देने वाले राजकुमार आनंद दिल्ली के पटेल नगर से विधायक हैं और पिछले साल के आखिरी में उन पर केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऐक्शन लिया था। दिल्ली स्थित उनके आवास समेत कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। ईडी ने राजकुमार आनंद पर हवाला के जरिए सात करोड़ से अधिक की सीमा शुल्क चोरी का आरोप लगाया है।
नवंबर 2023 में राजस्व और खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दायर चार्जशीट के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) की जांच के तहत राजकुमार आनंद से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली थी। आनंद पर आरोप है कि उन्होंने कुछ वस्तुओं के इम्पोर्ट में गलत घोषणाएं कीं, जिससे सात करोड़ रुपये से अधिक की सीमा शुल्क चोरी हुई।
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण पार्टी को तोड़ना और दिल्ली-पंजाब की सरकार को गिराना है। सबको लगेगा कि हमें राज कुमार आनंद से नफरत है। वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं और उन्हें डर था कि ईडी उन्हें ले जाएगी और उन्हें कई साल तिहाड़ जेल में बिताने पड़ सकते हैं। हर व्यक्ति संजय सिंह नहीं है मुझे लगता है कि वो डर गए थे और उन्होंने पार्टी सहयोगियों से कहा था कि जब भी वह सक्रिय होते हैं, उन्हें एक फोन आता है। इस तरह दलित समुदाय से आने वाले एक निर्वाचित विधायक और दिल्ली के मंत्री को धमकी दी जा रही है। जरा कल्पना करें कि जब वे (भाजपा) चुनाव जीतेंगे तो क्या होगा।"
Updated on:
10 Apr 2024 06:48 pm
Published on:
10 Apr 2024 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
