19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BRS नेता के. कविता के करीबी रिश्तेदारों के परिसरों पर ईडी की छापेमारी, जेल में ही बीतेगी पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की होली

ED raids: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता के करीबी रिश्तेदारों के परिसरों पर छापेमारी की।

2 min read
Google source verification
 ED raids on BRS leader K Kavita close relative premises

,,

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता के करीबी रिश्तेदारों के परिसरों पर छापेमारी की। ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद के माधापुर इलाके में एक अपार्टमेंट में कविता के. एक रिश्तेदार के फ्लैट पर सुबह-सुबह तलाशी शुरू की। खबर है कि ईडी हिरासत में पूछताछ के दौरान कविता की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर कुछ करीबी रिश्तेदारों के परिसरों की तलाशी ली गई। माना जा रहा है कि एजेंसी मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रही है।

ईडी अधिकारियों ने पहले बीआरएस नेता के दो निजी सहायकों से पूछताछ की और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए थे। एजेंसी मोबाइल फोन से डेटा डिलीट करने में उनकी कथित भूमिका की जांच कर रही है। ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था। उसी दिन उन्हें दिल्ली लाया गया और ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया। कविता की ईडी कस्टडी शनिवार (23 मार्च) को समाप्त हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने इसके लिए ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा था। ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता 'साउथ ग्रुप' का हिस्सा थीं जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। कथित तौर पर 'साउथ ग्रुप' के साझेदारों को इंडोस्पिरिट में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी दी गई थी।

जेल में मनेगी कविता की होली

वहीं,दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आजएक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी ईडी रिमांड 26 मार्च तक बढ़ा दी है।

ये भी पढें: Himachal: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायकों BJP में शामिल