20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को बड़ा झटका, ईडी ने 751 करोड़ की संपत्ति की जब्त

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल हेराल्ड मामले में 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

less than 1 minute read
Google source verification
National Herald Case

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय से बड़ा झटका लगा है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में 751.9 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। जांच एजेंसी ने ये कार्रवाई मंगलवार को की है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी और सोनिया गांधी से इस मामले में जून 2022 में पूछताछ की थी। ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह कार्रवाई नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है।

ईडी ने कही ये बात

अधिकारियों ने कहा, 'नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने करोड़ों रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क करने का आदेश जारी किया है। धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में 751.9 करोड़ रुपये की जांच की गई, जिसमें पता चला कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के पास भारत के कई शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में फैली 661.69 करोड़ की संपत्तियां अपराध से प्राप्त की गई है।'

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि साल 1937 में द एसोसिएट नाम से एक कंपनी की स्थापना की गई थी,जिसके मूल निवेशक पं जवाहरलाल नेहरू और 5 हजार स्वतंत्रता सेनानी थे। ये कंपनी नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौम आवाज नाम से तीन समाचार पत्र प्रकाशित करती थी, जिनमें से नवजीवन और नेशनल हेराल्ड का अब भी प्रकाशन होता है। धीरे-धीरे कंपनी घाटे में चली गई और कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ रुपये का लोन देकर कंपनी को घाटे से निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।