26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरे फंसे अभिनेता रणबीर कपूर, ED ने इस मामले में भेजा समन

Mahadev Betting scam: ED जांच में पता चला है कि रणबीर कपूर को महादेव बेटिंग ऐप को प्रमोट करने के बदले में बड़ी राशि का भुगतान किया गया है।

2 min read
Google source verification
 ED sent notice to actor ranbir kapoor in Mahadev Betting scam

बॉलिवुड के जाने माने एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को समन भेजा है। उनको यह समन ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी महादेव बेटिंग ऐप को प्रमोट करने के मामले में भेजा गया है। बता दें कि जांच एजेंसी को शक है कि रणबीर कपूर ने महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ी रकम ली है। इसके लिए एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।


ऐप के मालिकों का पाकिस्तान से है कनेक्शन

बता दें कि ED के सूत्रों ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया था कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मालिकों का स्थानीय व्यापारियों और हवाला संचालन के अलावा पाकिस्तान में भी लिंक है। इसका उन्हें शक है। वहीं ED के सूत्रों ने यह भी बताया कि इस साल फरवरी में महादेव ऐप के सह-मालिक, सौरभ चंद्राकर की शादी और पिछले साल सितंबर में कंपनी की सक्सेस पार्टी में भाग लेने या प्रदर्शन करने के लिए बॉलीवुड की 17 हस्तियां जांच के दायरे में हैं। उन्हें भी जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा।


रणबीर कपूर पर ऐप को प्रमोट करने का आरोप

ईडी को जांच में पता चला है कि रणबीर कपूर को महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटरों द्वारा उनके गेमिंग ऐप को प्रमोट करने के बदले में भुगतान किया गया था। रणबीर को किया गया भुगतान अपराध की कमाई थी। महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने कथित तौर पर मशहूर हस्तियों को भुगतान करने के लिए सट्टेबाजी के पैसे का इस्तेमाल किया। रणबीर कथित तौर पर ऐप द्वारा सबसे अधिक भुगतान पाने वाले सेलिब्रिटीज में से एक हैं। उन्होंने ऐप का अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोशन भी किया है।

5000 करोड़ का है घोटाला

दुबई से कामकाज चला रही चंद्राकर और रवि उप्पल के मालिकाना हक वाली कंपनी कथित तौर पर नए यूजर्स को नॉमिनेट करने, यूजर्स आईडी बनाने और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बेनामी बैंक खातों के एक वेब के माध्यम से ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रही थी। अनुमान है कि घोटाले की रकम 5,000 करोड़ रुपये तक हो सकती है और जांच आगे बढ़ने पर यह और बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें: 600 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार ने किया ऐलान