
सत्येंद्र जैन की ED ने संपत्ति की कुर्क (Photo-IANS)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने आप नेता की 7.44 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की है। सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रवाधानों के तहत की है।
ED ने AAP नेता सत्येंद्र जैन पर 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करते हुए आय से अधिक संपति अर्जित करने का आरोप लगाया है।। बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने आप नेता की 4.81 करोड़ रुयपे की संपत्ति कुर्क की थी।
ED ने बयान जारी करते हुए कहा कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के करीबी सहयोगियों अंकुश जैन और वैभव जैन ने आय प्रकटीकरण योजना (IDF) के तहत बैंक में 7.44 करोड़ रुपये नकद जमा किए थे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ईडी ने मई 2022 में गिरफ्तार किया था। वे करीब 18 महीने जेल में रहे और अक्टूबर 2024 में कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। दिल्ली कोर्ट ने कहा कि ट्रायल में देरी और लंबी कैद के कारण वे जमानत के हकदार है।
पिछले महीने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद AAP नेता जैन को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत से राहत मिली। यह मामला लोक निर्माण विभाग मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान एक निजी कंपनी को टेंडर देने से संबंधित था।
सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वे शकूरवस्ती से विधायक भी रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, लोक निर्माण, उद्योग, बिजली, शहरी विकास और परिवहन मंत्री रह चुके हैं।
Updated on:
23 Sept 2025 09:28 pm
Published on:
23 Sept 2025 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
