
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ करने के लिए के उनके आवास पर पहुंचेगी। इसको लेकर ईडी ने पुलिस हेडक्वाटर को एक पत्र लिख सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन आवास पर उनसे पूछताछ करने के लिए जाएगी। इस दौरान ईडी अधिकारियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े या विधि व्यवस्था बाधित न हो इसे सुनिश्चित कराया जाए।
सीएम ने ईडी को भेजा था जवाब!
इससे पहले सीएम सचिवालय से जुड़ा एक व्यक्ति सीलबंद लिफाफे में एक पत्र लेकर प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को अपना जवाब भेजा है।
ईडी ने सात बार भेजा था समन
बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के सात समन पर सीएम ने पत्र के जरिए अपना जवाब भेजा था। मुख्यमंत्री ने इन पत्रों में जांच एजेंसी के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रभावित बताया था। उन्होंने ईडी पर उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल को बढ़ावा देने और किसी स्पष्ट तथ्य या आरोप के बगैर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर उद्धाटन के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, देश भर के स्टेशनों पर लगाई जाएंगी 9 हजार स्क्रीन
Updated on:
19 Jan 2024 02:54 pm
Published on:
19 Jan 2024 02:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
