31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid Al-Adha: महाराष्ट्र में बकरीद से पहले गोसेवा आयोग ने जारी किए फरमान, कहा- 8 जून तक कोई भी…

गोसेवा आयोग ने महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम का भी हवाला दिया। आयोग ने कहा कि "कृपया इस मामले में सतर्क रहें।"

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 01, 2025

महाराष्ट्र में 8 जून तक पशु हाट नहीं लगाने का आदेश (Photo-Patrika)

Eid Al-Adha: ईद-उल-अजहा 7 जून को मनाया जाएगा। बकरीद से पहले महाराष्ट्र गोसेवा आयोग ने सभी कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) एक निर्देश जारी किया है। आयोग ने 3 जून से 8 जून तक कोई भी पशु हाट नहीं लगाने का निर्देश दिया है। गोसेवा आयोग के इस फैसले की मुस्लिम समुदाय ने निंदा की है। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि बकरीद से पहले पूरे हफ्तेभर के लिए बकरे सहित अन्य जानवरों की बिक्री पर रोक लगाना अनुचित है।

8 जून तक पशु हाट नहीं लगाने का दिया निर्देश

बता दें कि कृषि उपज बाजार समितियों को भेजे गए सर्कुलर में गोसेवा आयोग ने कहा कि बकरीद के मद्देनजर बड़े पैमानों पर पशुओं की कुर्बानी दी जाती है। 3 से 8 जून तक कोई भी पशु हाट नहीं लगानी चाहिए ताकि गोवंश का अवैध वध न हो। 

महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम का दिया हवाला

वहीं गोसेवा आयोग ने महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम का भी हवाला दिया। आयोग ने कहा कि "कृपया इस मामले में सतर्क रहें।"

मुस्लिम समुदाय ने आदेश का किया विरोध

वहीं इस सर्कुलर का मुस्लिम समुदाय द्वारा विरोध किया गया। नांदेड़ में सर्कुलर का विरोध कर रहे वंचति बहुजन अघाड़ी के प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार को गोहत्या न हो इसके लिए सुनिश्चित कदम उठाने की जरूरत है, लेकिन पूरे बाजार को बंद करने के पीछे क्या इरादा है? 

दैनिक मजदूरी आय हो जाएगी बंद

फारूक अहमद ने आगे कहा कि अगर पशु हाट नहीं लगाई गई तो बकरी, भैंस और भेंड का व्यापार बंद हो जाएगा। जिससे किसानों और मजदूरों की दैनिक मजदूरी आय बंद हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गोसेवा आयोग को महज सिफारिश करने का अधिकार है। सीधे तौर पर बाजार समितियों को आदेश जारी नहीं कर सकती है।

यह भी पढ़ें- ‘बंगाल का चुनाव देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ,’ ममता सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह

क्या बोले महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के अध्यक्ष

वहीं महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के अध्यक्ष शेखर मुंदड़ा ने कहा कि बकरीद से पहले के दिनों में कुर्बानी की लिए बड़ी संख्या में जानवरों की खरीद होती है। हम केवल ऐसा होने से रोकना चाहते हैं। जहां तक ​​अन्य जानवरों की बिक्री पर रोक का सवाल है, तो यह केवल एक सप्ताह के लिए होगा।