
क्रिकेट में भारत को विश्वकप दिलाने के बाद मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आएंगे। चुनाव आयोग ने नवंबर-दिसंबर में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सचिन को अपना नेशनल आइकन बनाया है। मुख्य चुनाव ने आज इस बात की घोषणा की। चुनाव आयोग लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए समय-समय पर मशहूर पर्सनालिटी को नेशनल आइकन बनाता है। चुनाव आयोग ने इससे पहले मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकॉन बनाया था।
नवंबर-दिसंबर में होंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव
इस साल के अंत में देश के 5 बड़े राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाले है। इन सभी राज्यों की सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023- से जनवरी 2024 के बीच में खत्म होने वाला है।
चुनावी मोड में आ चुकी है पार्टियां
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी है। एक तरफ भाजपा ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के 60 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए है। वहीं, तेलंगाना की सत्ता पर काबीज BRS ने भी सोमवार को राज्य की 119 में से 115 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है।
ये भी पढ़ें: WB: इमामों को 3 हजार और पंडितों को 1500 रुपए मासिक भत्ता देगी ममता सरकार
Published on:
22 Aug 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
