
Lok Sabha Elections 2024 भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनावों से जुड़े एग्जिट पोल आयोजित करने, प्रकाशित करने और प्रचारित करने पर रोक लगा दी है। निषेधाज्ञा की अवधि 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू होगी और 1 जून को शाम 6:30 बजे समाप्त होगी।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने यह प्रतिबंध प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या किसी अन्य प्रसार पद्धति सहित सभी प्रकार के मीडिया पर लागू होता है। आम चुनावों और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया के समापन तक 48 घंटे की अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जनमत सर्वेक्षणों या किसी अन्य सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी चुनाव-संबंधित सामग्री का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को सात चरणों में आम चुनाव कराने की घोषणा की थी। इसके साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा की थी। इसके बाद पहले चरण का नामांकन पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण का नामांकन जारी है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। मतदान का परिणाम 4 जून को आएगा।
Updated on:
30 Mar 2024 07:05 am
Published on:
30 Mar 2024 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
