28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल में हाथियों का हमला , दो ग्रामीणों की मौत

Elephant Attack : पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हाथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बुधवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आनंद जना और शशधर महतो के रूप में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
elephant_attack_in_west_bengal_two_villagers_died_in_the_attack.png

File

Elephant Attack : पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हाथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बुधवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आनंद जना और शशधर महतो के रूप में हुई। दोनों नयाग्राम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक गांव के निवासी थे। खड़गपुर डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी शिबानंद राम ने बताया कि हाथी ने क्षेत्र में खड़ी एक बाइक को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह जब 11 हाथियों का एक झुंड सुवर्णरेखा नदी पार कर रहा था। तब एक छह महीने का हाथी का बच्चा डूब गया। सभी हाथी वहां से चले गए लेकिन मां हथिनी वहां से नहीं गई। जब क्षेत्र के स्थानीय लोग इकट्ठे हुए तो वह और अधिक उत्तेजित हो गई। उसने लोगों का पीछा करना शुरू कर दिया और इस प्रक्रिया में दो पीड़ितों की जान चली गई।

वन प्रभाग अधिकारी ने बताया कि ने कहा कि जब झुंड नदी पार कर रहा था। तब एक हाथी के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। हथिनी हिंसक हो गई और चिढ़कर उसने इकट्ठा हुए ग्रामीणों को दौड़ा लिया। दो ग्रामीणों को मार डाला। इस मामले की जांच कराई जाएगी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाया जाएगा।