
भारत में सैटेलाइट के जरिए मोबाइल, ब्रॉडबैंड सेवा देने की तयारी में एलेन मस्क
अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। एलेन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा मुहैया करने वाली कंपनी स्टार लिंक जल्द ही भारत में भी अपना ऑपरेशन शुरू कर सकती है। टेलीकॉम विभाग के सूत्रों के मुताबिक मस्क की कंपनी को जल्दी ही लाइसेंस मिल सकता है। मस्क की कंपनी स्टारलिंक पहले ही कई देशों में हाई स्पीड और कम विलंबता की ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध करा रही है।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक स्टार लिंक कंपनी ने ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाई सैटेलाइट GMPCS सेवाएं भारत में उपलब्ध कराने के लिए आवेदन कर दिया है। बताया जा रहा है कि एलेन मस्क द्वारा सर्विस GMPCS के एप्लीकेशन पर इसी महीने भारत सरकार फैसला लेगी। गौरतलब है की देश के सुदूरवर्ती, सीमा से सटे और कठिन भोगोलीय इलाकों में संचार सेवा वर्ल्ड क्लास करने की भारत सरकार की कोशिश है। इसी के तहत टेलीकॉम मंत्राल प्रयास कर रहा है।
जानकारों के मुताबिक सैटेलाइट के जरिए मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवा देने के ये तकनीक नई होने के साथ साथ बेहद कारगर है। इससे टेलीकॉम सेक्टर में नए आयाम और ग्रोथ देखने को मिलेगा। जानकर ये बता रहे हैं कि सैटेलाइट के जरिए रिमोट और पिछड़े इलाकों में भी बिना किसी मुश्किल के ब्रॉडबैंड और मोबाइल सुविधाएं आसानी से उपलब्ध रहेंगी।
गौरतलब है कि सैटेलाइट के जरिए ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवा का liscense Jio space और one web पहले ही ले चुके हैं। मस्क की कंपनी स्टारलिंक के भारतीय मार्केट में आने से उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सुविधा और उचित मूल्य पर उपलब्ध हो पाएगी।
Published on:
14 Sept 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
