7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Encounter:दिल्ली के CR पार्क में पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़, 1 को लगी गोली

दिल्ली के सीआर पार्क में आज सुबह-सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया. जिसमें एक बदमाश जख्मी हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.

less than 1 minute read
Google source verification
delhi police

CR पार्क में पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़, 1 को लगी गोली

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में भी अपराधियों के हौसले बुलंद है. बात-बात में फायरिंग की घटनाएं आम हो गई है. ताजा मामला दिल्ली के पॉश इलाका सीआर पार्क से सामने आया है. जहां शुक्रवार सुबह-सुबह बदमाशों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गया. इस घटना में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बदमाश जख्मी हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार साउथ ईस्ट दिल्ली में स्थित चित्तरंजन पार्क (सीआर पार्क) में कुछ बदमाशों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसी दौरान अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने गोलीबारी की. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने भी गोलियां चलाई. इसी दौरान एक बदमाश को गोली लगी. बदमाश को पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद जख्मी हालत में उसे पुलिस ने पकड़ कर इलाज के लिए भर्ती कराया है.

यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग में NCB ने मारा छापा, जब्त किये 50 किलो हेरोइन और 30 लाख कैश

बताते चले कि जिस सीआर पार्क में मुठभेड़ हुआ उसकी गिनती दिल्ली के पॉश इलाकों में की जाती है. चित्तरंजन पार्क को लेकर इस इलाके का नाम सीआर पार्क पड़ा है. यहां बंगाली मूल के लोगों की संख्या अधिक है. जो ज्यादातर मछली और मिठाई के कारोबार में शामिल है. सीआर पार्क में हुई गोलीबारी के बाद स्थानीय पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए है. फिलहाल घायल होने वाले बदमाश की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

यह भी पढ़ेंः Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी