29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब स्कूल-कॉलेज के आस-पास नहीं बिकेंगे रेड बुल और स्टिंग जैसे ड्रिंक्स

महाराष्ट्र के स्कूल और कॉलेजों के 500 मीटर के दायरे में कैफीन युक्त एनर्जी ड्रिंक नहीं बेची जा सकेगी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) निरीक्षण के बाद ऐसे ड्रिंक बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

महाराष्ट्र के स्कूल और कॉलेजों के 500 मीटर के दायरे में कैफीन युक्त एनर्जी ड्रिंक नहीं बेची जा सकेगी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) निरीक्षण के बाद ऐसे ड्रिंक बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने विधान परिषद में घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में एनर्जी ड्रिंक के विज्ञापनों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस विधायक विधायक सत्यजीत तांबे ने विधान परिषद में कहा था कि राज्य में किराना दुकान, मॉल और स्कूल, कॉलेज के आसपास की दुकानों में कम कीमत पर कैफीन युक्त एनर्जी ड्रिंक बेची जा रही है। यह बच्चों के लिए नशे की तरह खतरनाक हैं।

इसके बाद मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने स्कूल परिसर के 500 मीटर के दायरे में कैफीनयुक्त पेय की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

एनर्जी ड्रिंक्स से नुकसान

  1. कैफीन का ओवरडोज से हाइपरटेंशन की समस्या।
  2. टाइप-2 डायबिटीज का खतरा।
  3. बेचैनी और चिंता बढ़ सकती है
  4. दांतों से जुड़ी समस्याएं।
  5. डिहाइड्रेशन की समस्या।

यह भी पढ़ें- UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी हो जाएगी पेमेंट

यह भी पढ़ें- ये हैं देश की 10 सबसे महंगी शादियां जिसमें पानी की तरह बहाया गया अरबों-खरबों रुपए

यह भी पढ़ें- Jio, Airtel और VI रिचार्ज महंगे होने के बाद TRAI का बड़ा फैसला, अब सभी कंपनियों को करना होगा ये काम

Story Loader