scriptExpansion in Shivraj cabinet before elections what is scare | MP: चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में विस्तार, आखिर किस बात से डरा हुआ है भगवा खेमा | Patrika News

MP: चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में विस्तार, आखिर किस बात से डरा हुआ है भगवा खेमा

Published: Aug 26, 2023 07:16:06 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Expansion in Shivraj government: शिवराज कैबिनेट में आज विस्तार किया गया है। शिवराज मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने तीनों मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलवाई।

 Expansion in Shivraj government before elections what is scare

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सर पर है। भाजपा ने राज्य की करीब 39 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार भी दिया है। ऐसे में खबर है कि शिवराज कैबिनेट में आज विस्तार किया गया है। बता दें कि जब तक इन मंत्रियों के नेम प्लेट की स्याही सूखेगी तब तक राज्य में आचार संहिता लग जाएगी। ऐसे में साफ है कि पार्टी ने इन्हें काम करने के लिए तो मंत्री नहीं बनाया है। इसके पीछे साफ दिखता है कि पार्टी ने इन्हें सिर्फ जातीय संतुलन बैठाने के लिए मंत्री बनाया है।

लेकिन ऐसी क्या मुसीबत आ गई कि भगवा खेमे को चुनाव से डेढ़ महीने पहले ऐसा कदम उठाना पड़ा है? राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने तीनों मंत्रियों को आज राजभवन में शपथ दिलवाई।

ब्राह्मणों को मनाने के लिए राजेंद्र शुक्ला को बनाया मंत्री

रीवा विधानसभा सीट से चार बार के विधायक रहे राजेंद्र शुक्ला को भाजपा ने शिवराज कैबिनेट में मंत्री बनाया है। वह पहले भी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाने को लेकर भी ब्राह्मणों में नाराजगी है। ऐसे में बीजेपी ब्राह्मण चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल कर उस नाराजगी को कम करने की कोशिश की है। मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों का वोट 5% से अधिक नहीं है, लेकिन प्रदेश के 30 विधानसभा सीटों पर उनका दबदबा है। ऐसे में इन सीटों पर ब्राह्मण वोट गेम चेंजर हो सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.