22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fab India: 20 सालों में पहली बार इस बड़े फैशन ब्रांड को हुआ घाटा, सोशल मीडिया पर #BoycottFabIndia फिर हुआ ट्रेंड

मार्च 2021 में एथनिक वियर की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी Fab India का राजस्व 30 फीसदी गिरकर 1059 करोड़ रहा। कंपनी को शुद्ध घाटा 116 करोड़ रुपये का हुआ है।

2 min read
Google source verification
fabindia revenue loss

फैब इंडिया (Fab India) बिक्री में करीब एक तिहाई की कमजोरी की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक हैशटैग ट्रेंड कराए जा रहे हैं। देश की टॉप मोस्ट फैशन ब्रांड फैब इंडिया (Fab India) को 20 सालों में पहली बार बड़ा घाटा हुआ है। इसकी बिक्री में करीब एक तिहाई की कमी आई है जिससे इस कंपनी के राजस्व में कमी आई है।

मार्च 2021 में एथनिक वियर की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी फैब इंडिया का राजस्व 30 फीसदी गिरकर 1059 करोड़ रहा। कंपनी को शुद्ध घाटा 116 करोड़ रुपये का हुआ है।

फैब इंडिया के राजस्व में आई इस गिरावट को लेकर सोशल मीडिया पर #BoycottFabIndia, #MahauleMaatam जैसे ट्रेंड देखने को मिले। इसके साथ ही लोग फैब इंडिया को दिवाली से पूर्व प्रकाशित किये गए एक विज्ञापन को लेकर फिरसे घेरते दिखे।

बता दें कि 20 वर्षों में ये पहली बार है जब फैब इंडिया के राजस्व में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ये कम्पनी ग्रामीण इलाकों से एथनिक प्रोडक्ट को उठाती है और उसे शहर के ग्राहकों को बेचती है। यह पहली बार है जब 60 सालों में इस फर्म ने राजस्व में घाटा और बिक्री में गिरावट दर्ज की है।

जश्न ए रिवाज को लेकर हुआ था विवाद

दिवाली से पूर्व फैब इंडिया ने 'जश ए-रिवाज के नाम से एक विज्ञापन निकाला था जिसको लेकर इस कंपनी को काफी आलोचनाएँ झेलनी पड़ी थी। इसके बाद फैब इंडिया ने अपने विज्ञापन में बदलाव किये थे।

इससे पहले वर्ष 2017 में फैब इंडिया तब विवादों में आया था जब एथनिक वियर ब्रांड फैबइंडिया को पर डुप्लीकेट खादी बेचने का आरोप लगा था। उस समय भी फैब इंडिया को बॉयकॉट करने की मांग देखने को मिली थी।

आईपीओ लाने की तैयारी में Fab India

फैब इंडिया कंपनी अब जल्द ही आईपीओ लाने की तैयारी में है। ये कंपनी करीब 500 मिलियन डॉलर के आईपीओ के लिए डॉक्युमेंट्स भी फाइल करने की योजना बना रही है। इसके जरिए ये कंपनी 2 अरब डॉलर वैल्यूऐशन की उम्मीद कर रही है।