2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने आप कट जाएगा विदेश से आना वाला फर्जी कॉल, दूरसंचार विभाग ने बनाया ये खास प्लान

International Cyber Fruad: लोगों को हाल ही के दिनों में कई धोखाधड़ी वाले कॉल प्राप्त हो रहे हैं। ये कॉल विदेश से संचालित साइबर अपराधियों द्वारा हेराफेरी से किए जाते है।

2 min read
Google source verification

International Cyber Fruad: लोगों को हाल ही के दिनों में कई धोखाधड़ी वाले कॉल प्राप्त हो रहे हैं। ये कॉल विदेश से संचालित साइबर अपराधियों द्वारा हेराफेरी से किए जाते है जो कि भारतीय मोबाइल नंबरों से आने के रूप में नजर आते है लेकिन ये विदेश से कॉल आता है। अब संचार मंत्रालय इन विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की साजिश को नाकाम करने में जुट गया है। एक ऐसी खास प्रणाली विकसित की जा रही है जिससे विदेश से आने वाला फर्जी कॉल उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच सके। गौरतलब है कि साइबर अपराध या ठगी के लिए इन दिनों रोजाना एक करोड़ से अधिक कॉल विदेश से आ रहे हैं।

रोजाना 45 लाख कॉल किए जा रहे विफल

बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों की सहायता से रोजाना करीब 45 लाख कॉल को विफल किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि जल्द ही ऐसी केंद्रीकृत व्यवस्था लागू की जाएगी जिसकी मदद से विदेश से साइबर अपराध के लिए होने वाला कॉल पूरी तरह से विफल किया जा सकेगा। दरअसल, विदेश में बैठे साइबर अपराधी अपनी असली पहचान छिपाने के लिए कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी का उपयोग कर रहे हैं।

डीआईपी किया लांच

संचार विभाग के अनुसार साइबर अपराध को रोकने के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) लांच किया है। ताकि वित्तिय धोखाधड़ी और साइबर अपराध के लिए टेलीकॉम संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक लग सके।

उपभोक्ताओं की सक्रिय भूमिका की है जरूरत

विभाग के अनुसार साइबर अपराध को रोकने के लिए उपभोक्ताओं की भी सक्रिय भूमिका की जरूरत है, क्योंकि किसी भी संदिग्ध कॉल या SMS की जानकारी वे संचार साथी पोर्टल पर दे सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन चोरी से लेकर, सिम व अन्य सभी टेलीकॉम सेवा संबंधी शिकायत उपभोक्ता यहां दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-OLA के मालिक भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच बहस में Nitin Gadkari का आया नाम, जानें क्या है मामला