22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र सावधान, UGC के नाम पर विश्वविद्यालय परीक्षाएं ऑफलाइन कराने को लेकर फर्जी नोटिस हो रहा वायरल

छात्रों के लिए बड़ी खबर, यूजीसी के नाम पर विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ऑफलाइन कराने को लेकर फेक नोटिस वायरल नोटिस वायरल किया जा रहा है। इसे लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अपना पक्ष रखा है। आप भी इसे देख लीजिए

2 min read
Google source verification
Fake Notice Claiming UGC Proposes Offline Examination Goes Viral

Fake Notice Claiming UGC Proposes Offline Examination:

यूजीसी के नाम पर विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ऑफलाइन कराने को लेकर फेक नोटिस वायरल नोटिस वायरल किया जा रहा है। इसे लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अपना पक्ष रखा है। यूजीसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय परीक्षाएं ऑफलाइन कराए जाने को लेकर एक पब्लिक नोटिस सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह नोटिस यूजीसी द्वारा जारी किया गया है।


प्रसारित किए जा रहे नोटिस में कहा गया था कि UGC ने देशभर के विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन सेमेस्टर एग्जाम आयोजित करने की इजाजत दे दी है। इस फेक पब्लिक नोटिस में कहा गया था कि यूजीसी ने कहा है कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में COVID प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए काम कर रहे हैं। ऐसे में अपने घरेलू केंद्रों पर शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए जल्द आयोजित होने वाले सेमेस्टर के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं ली जा सकती हैं।

IMAGE CREDIT: UGC


यूजीसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाओं के संबंध में एक सार्वजनिक सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इस सूचना के यूजीसी के जारी करने का दावा किया जा रहा है। यूजीसी ने इस तरह के किसी भी नोटिस का खंडन करते हुए साफ कहा है कि ये पब्लिक नोटिस फेक है।यूजीसी ने इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है।


यह भी पढ़ें-School Reopen in UP: यूपी में 7 तारीख से खुल सकते हैं स्कूल, अभिभावकों की सहमति ज़रूरी नहीं, अब आना ही होगा पढ़ने...


यह भी पढ़ें-School Holidays in February 2022: 7 फरवरी को खुलने के बाद फिर इतने दिन बंद हो जाएंगे स्कूल, इतनी छुट्टियां हैं इस महीने