
Farmer Protest: केंद्र सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने 10 मार्च को देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 6 मार्च को पंजाब और हरियाणा के किसानों को छोड़ कर देशभर के किसान दिल्ली कूच करेंगे। वहीं 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत होगी।
दरअसल, पंजाब के बठिंडा जिले के बल्लों गांव में युवा किसान शुभकरण सिंह का भोग समागम किया गया। इस दौरान देशभर के किसान संगठनों के नेता वहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जहां किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली कूच का कार्यक्रम तय है। उससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को कैसे घुटनों के बल पर लाना है इस पर रणनीति तैयार की है। डल्लेवाल के अनुसार, शंभू और खनौरी बार्डर पर किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथी बाकि बार्डर भी किसान बंद करेंगे।
किसान नेता ने कहा कि सरकार कह रही है कि किसान ट्रैक्टर छोड़कर दिल्ली आ सकते हैं। लिहाजा ऐसे में तय किया गया है कि किसान ट्रेन, बस और पैदल चल कर शांतिपूर्ण रूप से दिल्ली कूच करेंगे। फिर देखते हैं कि सरकार इन किसानों को बैठने देती है या नहीं। डल्लेवाल ने बताया कि 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किसान पूरे देश में ट्रेन रोकेंगे। इसमें देशभर के 400 से अधिक किसान संगठन भाग लेंगे।
क्या है किसानों की मांग
-MSP की गारंटी का कानून
-स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू की जाए
-किसान और कृषि मजदूरों के लिए पेंशन
-किसानों के कर्ज माफ किए जाए
Published on:
03 Mar 2024 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
