6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmers Protest: दिल्ली कूच पर अड़े किसान को शंभु बॉर्डर पर रोका, बैरिकेड हटाए, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर (Shambhu Border) से किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली चलो नाम के इस आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस ने कटीले तार और तमाम तरह के अवरोधों को सड़कों पर लगाया है।

2 min read
Google source verification
Farmers Protest

Farmers Protest

Kisan Protest: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर (Shambhu Border) से किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली चलो नाम के इस आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस ने कटीले तार और तमाम तरह के अवरोधों को सड़कों पर लगाया है। किसानों ने इन तारों और अवरोधों को सड़क से हटाकर अपनी यात्रा जारी रखी है। इस बीच किसानों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड पर चढ़ने और हटाने की कोशिश की। इसके जवाब में पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे।

'अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाए'

हरियाणा पुलिस ने किसानों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला दिया। शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हमें शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर जाने दिया जाए या फिर हमारी मांगों पर हमसे बात की जाए। अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बहाल करनी चाहिए। किसानों की तरफ से बातचीत के दरवाजे खुले हैं।"

कांग्रेस सांसद MSP पर केंद्र सरकार की आलोचना की

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिल्ली की सीमाओं पर लंबे समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों को हल करने में विफल रहने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। किसानों के बीच चल रहे असंतोष के बारे में बोलते हुए, तिवारी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए संवैधानिक गारंटी प्रदान करने में सरकार की विफलता को उजागर किया, इसे "वादाखिलाफी" करार दिया। तिवारी ने कहा, "दिल्ली की सीमा पर 700 किसानों के बलिदान के बाद कृषि मंत्री और किसानों के बीच समझौता हुआ था।"

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के बीच बांटे विभाग, जानें किसको मिला कौन सा मंत्रालय