विरोध या बेवकूफीः उचित कीमत नहीं मिलने पर किसानों के कई क्विंटल आलू सड़कों पर फेंके, देंखे Video
बिहार में इस बार आलू की पैदावार काफी अच्छी हुई। लेकिन अच्छी उपज के बाद भी किसान खुश नहीं है। वजह है उचित कीमत नहीं मिलना। किसानों को कोल्ड स्टोरेज में जगह भी नहीं मिल रही है। ऐसे में किसान परेशान हैं। विरोध स्वरूप किसान हाई वे आलू फेंक रहे हैं। बेगूसराय के बछवाड़ा में झमटिया ढाला चौक के समीप एनएच 28 पर दर्जनों किसानों ने कई क्विंटल आलू फेंक कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि आलू 4 रुपये किलो में भी खरीदार नहीं मिल रहा है। किसानों के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद कई लोगों ने इसपर यह आपत्ति जताई कि सड़क पर फेंकने के बदले किसी जरूरतमंद को आलू दे देना चाहिए था।