फिजी के नाडी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का जोर-शोर से हुआ उद्घाटन
फिजी के नाडी में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन जोर शोर के साथ हुआ। इस अवसर पर फिजी के राष्ट्रपति विलियम काटोनिवेरे और विदेश मंत्री एस. जयशंकर मौजूद थे। विश्व हिंदी सम्मेलन का समापन 17 फरवरी को होगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भी उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान स्मारक डाक टिकट और हिंदी की छह पुस्तकों का विमोचन किया गया। भारत सरकार और फिजी इस सम्मेलन की सह-मेजबानी कर रहे हैं।