28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhruv Rathee के खिलाफ FIR दर्ज, लोकसभा स्पीकर Om Birla की बेटी अंजलि को लेकर पैरोडी अकाउंट से किया था विवादित पोस्ट

Dhruv Rathee FIR: ध्रुव राठी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। ध्रुव पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) की बेटी अंजलि के UPSC क्लियर करने के बारे में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया था।

2 min read
Google source verification
Dhruv rathi Anjali birla

Dhruv Rathee FIR: यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर चर्चा में हैं। ध्रुव राठी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। ध्रुव पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) की बेटी अंजलि के UPSC क्लियर करने के बारे में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया था। इसी पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस मामले में ध्रुव राठी के खिलाफ BNS की धाराओं में मानहानि, देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब करना, शांति भंग और आईटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ध्रुव राठी ने की ये पोस्ट

ध्रुव राठी के खिलाफ अंजलि के कजिन नमन माहेश्वरी ने मामला दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि 2019 में अंजलि ने पहले अटेंप्ट में UPSC क्लियर किया था। इसके बावजूद ध्रुव राठी ने न सिर्फ देश में अंजलि की अंतर्राष्ट्रीय बदनामी की बल्कि बिना अनुमति के अंजलि का फोटो भी इस्तेमाल किया। ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां आप परीक्षा में बैठे बिना UPSC पास कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए, आपको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के रूप में जन्म लेना होगा। ओम बिड़ला की बेटी अंजलि बिड़ला ने बिना कोई परीक्षा दिए यूपीएससी पास कर ली, वह पेशे से एक मॉडल हैं, मोदी सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ा रही है।’

कौन हैं ध्रुव राठी

ध्रुव राठी यूट्यूबर पर काफी एक्टिव रहते हैं। मूल रूप से हरियाणा के रोहतक के रहने वाले ध्रुव ने दिल्ली से स्टडी पूरी की। इसके बाद वह इंजीनियरिंग करने जर्मनी चले गए। वह यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर भी हैं। अपने वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में रह चुके हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने कई विवादित वीडियो भी शेयर किए थे। इसमें मोदी सरकार पर निशाना साधा गया था। ध्रुव अभी जल्द चर्चा में थे जब उन्होंने अपने पिता बनने की खबर शेयर की थी।

ये भी पढ़ें: छोटे उद्यमियों की बल्ले-बल्ले, SBI सिर्फ 15 मिनट में देगी लोन, जानें पूरी प्रक्रिया