राष्ट्रीय

गुजरात: खेड़ा के रूई गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

गुजरात में खेड़ा जिले के पलाना गांव में कपास के बोरे के गोदाम में आग लग गई। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग से गोदाम मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।

less than 1 minute read
Fire breaks

गुजरात में खेड़ा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के पलाना गांव में कपास के बोरे के गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौक पर में फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर घटना स्थल पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में गोदाम मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। नडियाद फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीक्षित पटेल ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद कई टेंडर ने पहुंचकर मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया गया।


यह आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग से गोदाम मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। दमकल की टीम ने बताया कि साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके के लिए रवाना हुई।


आपको बता दें कि हाल ही में गुजरात के दमन के दाभेल इलाके में आग लगा गई थी। यहां गणेश पैकेजिंग नाम की एक कंपनी में भीषण आग लगी। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें- फैशन स्ट्रीट में लगी भीषण आग, एक दर्जन से ज्यादा दुकाने जलकर खाक, लाखों रुपयों का नुकसान


यह भी पढ़ें- आग की घटनाओं से दहल उठा नासिक, एक दिन में तीन जगहों पर बरपा कहर, कई गंभीर जख्मी

Updated on:
09 Nov 2022 08:59 am
Published on:
09 Nov 2022 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर