
कजाकिस्तान के एक कोयला खदान में शनिवार को आग लग गई। इसकी चपेट में आने से मौके पर ही 32 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 18 लोग से अधिक गायब भी हैं। अब तक खदान से 28 लोगों का शव बरामद हो गया है। जिस समय खदान में यह हादसा हुआ उस समय 252 कामगार मौजूद थे। खदान में आग का पता लगते ही 206 लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह अग्नि दुर्घटना कजाकिस्तान के कोस्टेंको इलाके में स्थित एक कोयला खदान में हुई है। कजाकिस्तान में इस खदान का संचालन स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल करती है।
मीथेन गैस से हुआ अग्निकांड
इस दुर्घटना के पीछे मीथेन गैस के लीकेज को कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद आर्सेलर मित्तल ने अपने बयान में बताया है कि कोस्टेंको खदान में मौजूद 252 लोगों में से 208 को निकाल लिया गया है और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि ये हादसा 28 अक्टूबर की सुबह-सुबह हुआ है।
Published on:
28 Oct 2023 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
