
Gujarat Humsafar Express Fire: गुजरात के वलसाड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आग की चपेट में आ गई। यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद आ रही थी। तिरुचिरापल्ली और श्री गंगानगर के मध्य चलने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस जैसे ही छिपवाड के नजदीक पहुंची तो ट्रेन के जनरेटर वाले डिब्बे में आग लग गई। आग लगते देख मौके पर लोगों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शुरुआत जनरेटर वाले डिब्बे से हुई फिर फैलकर यह आग यात्री कोच तक पहुंच गई। इसके बाद आग से क्षतिग्रस्त डब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया।
जेनरेटर बोगी से शुरू हुई
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी। सबकुछ सामान्य चल रहा था तभी जेनरेटर वाली बोगी में आग लग गई, फिर यह तेजी से पैसेंजर वाली बोगी की तरफ फैलने लगी। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन रुकते ही सभी यात्रियों को तेजी से नीचे उतारा गया। सब लोग ट्रेन से दूर भागने लगे।
Published on:
23 Sept 2023 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
