27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट मैच के बीच स्टेडियम में घुसे शूटर, तीन लोगों पर चलाई अंधाधुंध गोलियां

देर रात जब टूर्नामेंट का समापन समारोह चल रहा था, अंजनी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात बदमाश कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और अंजनी सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। उन्हें पैर और जांघ में तीन से चार गोलियां लगीं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 22, 2025

लाठियों और डंडों से ग्रामीणों पर अंधाधुंध हमला (Photo source- Patrika)

लाठियों और डंडों से ग्रामीणों पर अंधाधुंध हमला (Photo source- Patrika)

बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रानीतालाब थाना क्षेत्र के कुशवाहा कनपा गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार देर रात जब टूर्नामेंट का समापन समारोह चल रहा था, अंजनी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात बदमाश कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और अंजनी सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। उन्हें पैर और जांघ में तीन से चार गोलियां लगीं। हमलावरों ने भागने के दौरान दो दर्शकों राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमारको भी गोली मार दी।

तीनों घायलों को पहले बिक्रम पीएचसी और बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। अंजनी सिंह को पारस अस्पताल और अन्य दो को एम्स पटना में भर्ती किया गया है। अंजनी सिंह ने इस हमले के लिए विक्रम के विधायक सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव और राजेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि इन लोगों ने उनकी हत्या की साजिश रची थी।

घटना की सूचना मिलते ही रानीतालाब थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस को घटनास्थल से छह खोखे, एक मैगजीन और एक बाइक बरामद हुई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि अंजनी सिंह दो बार मुखिया पद का चुनाव लड़ चुके हैं। पिछली बार उन्होंने अपनी पत्नी ममता देवी को सैदाबाद पंचायत से चुनाव मैदान में उतारा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। पिछले एक महीने से अंजनी सिंह को जान से खतरा था, जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय थाने और डीएसपी-2 को लिखित रूप में दी थी। वे लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई।