scriptदिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार : गैंगस्टर ढेर, पुलिस ने दो हमलावर भी मार गिराए | Firing in Rohini court gangster Jitender Gogi dies 3 others killed | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार : गैंगस्टर ढेर, पुलिस ने दो हमलावर भी मार गिराए

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार दोपहर भारी फायरिंग हुई। इसमें मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

नई दिल्लीSep 24, 2021 / 02:18 pm

Shaitan Prajapat

Firing in Rohini court

Firing in Rohini court

नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ( Firing in Rohini court ) में शुक्रवार दोपहर भारी फायरिंग हुई। इसमें मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र (Gangster Jitender Gogi dies) उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमला करने आए 2 शूटर की भी मौत हो गई। रोहिणी कोर्ट में हुए इस गैंगवार के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी, जहां पर ये घटना हुई थी।

जितेंद्र की हत्या पर टिल्लू गैंग पर शक:—
रोहिणी कोर्ट में जीतेंद्र गोगी की पेशी थी। पेशी से पहले ही 2 शूटर कोर्ट में पहले मौजूद थे। जैसे ही पेशी पर आए उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। माना जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है। इस घटना में दो हमलावर ढेर हुए हैं, उनमें एक राहुल है जिसपर 50 हजार का इनाम है।

वकील के वेष में आए थे दोनों हमलावर:—
रोहिणी के डीसीपी प्रणव तायल ने कहा कि दोनों हमलावर वकील की वेश में कोर्ट परिसर में घुसे थे। जैसे ही गोगी को पेशी के लिए कोर्ट के अंदर दाखिल किया गया, वैसे ही शूटर्स ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, गैंगस्टर पर शूटर्स ने कई राऊंड गोलियां चलाई जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में शूटर पर फायरिंग की है और उनकी भी मृत्यु हो गई है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


पुलिस ने बढ़ाई कोर्ट परिसर की सुरक्षा:—
इस गैंगवार के बाद दिल्ली के सभी कोर्ट में खौफ है और पुलिस ने दिल्ली के अधिकतर कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक अन्य वकील भी घायल हुए हैं। इसके अलावा एक महिला वकील को भी गोली लगी है। कोर्ट के अंदर भीड़ होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि फायरिंग में कुछ और लोग भी घायल हो सकते हैं। गोगी पर हमला करने वाले शूटर्स का नाम मॉरिस और राहुल बताया जा रहा है।

 

2 साल पहले किया था गिरफ्तार:—
बता दें कि जीतेंद्र गोगी को 2 साल पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। सूत्रों का कहना है कि विरोधी गैंग ने जीतेंद्र पर हमला किया है। गोगी के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, डकैती सहित दर्जनों मामले दर्ज है।

Home / National News / दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार : गैंगस्टर ढेर, पुलिस ने दो हमलावर भी मार गिराए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो