
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली INDIA गठबंधन की पहली रैली कैंसिल हो गई है। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मीडिया से बात करते हुई दी। बता दें कि इंडिया गठबंधन की कॉर्डिनेशन की दिल्ली बैठक में यह फैसला लिया गया था कि गठबंधन अपनी पहली रैली भोपाल में करके सरकार को अपनी ताकत दिखाएगा।
भोपाल में होने वाली रैली कैंसिल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ आज भोपाल के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भोपाल में INDIA गठबंधन की होने वाली पहली रैली कैंसिल हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां कोई रैली नहीं होने वाली है।
अक्टूबर के पहले हफ्ते में होनी थी रैली
बता दें कि INDIA गठबंधन की दिल्ली में हुई कॉर्डिनेशन की बैठक में फैसला लिया गया था कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में INDIA गठबंधन की पहली रैली होगी। इसकी जानकारी खुद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी थी।हालांकि अब रैली कैंसिल हो गई है। जानकारों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने रैली की तैयारी को लेकर असमर्थता जताई थी, जिसके बाद रैली कैंसिल कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: One Nation One Election पर आया बड़ा अपडेट, पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कब होगी कमेटी की पहली बैठक
Published on:
16 Sept 2023 03:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
