
IIT Madras: आईआईटी मद्रास ने मंगलवार को मानव भ्रूण के मस्तिष्क की पहली विस्तृत 3डी हाई रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें जारी कीं। संस्थान के सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर के शोध में ये तस्वीरें बनाने में कामयाबी मिली। इन तस्वीरों से ब्रेन मैपिंग तकनीक के क्षेत्र में भारत वैश्विक पटल पर उभरा है, क्योंकि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला काम है। यह तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र को आगे बढ़ाएगा और मस्तिष्क को प्रभावित करने वाले विकारों की पहचान में मददगार होगा।
खास बात यह भी है कि सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर के प्रमुख मोहनशंकर शिवप्रकाशम के नेतृत्व में शोध पश्चिमी देशों के मुकाबले 1/10वें हिस्से से भी कम लागत में पूरा किया गया। शोध के निष्कर्षों को न्यूरो साइंस जर्नल के विशेष अंक में प्रकाशन के लिए स्वीकार किया गया है। एआई कंपनी एनवीडिया ने मस्तिष्क के पेटाबाइट्स डेटा को संसाधित करने में आईआईटी मद्रास का सहयोग किया।
इस शोध से भ्रूण से लेकर बच्चे, किशोरावस्था और युवा वयस्क तक के मस्तिष्क के विकास और सीखने की अक्षमता के साथ ऑटिज्म जैसे विकारों को समझा जा सकेगा। न्यूरो साइंस और न्यूरो टेक्नोलॉजी के मानव मस्तिष्क अनुसंधान क्षेत्र में भारत प्रमुख केंद्र के तौर पर उभरेगा।
Published on:
11 Dec 2024 09:13 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
