31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु के कुड्डालोर में भीषण हादसा, 6 वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Tamil Nadu Cuddalore Accident: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां हाईवे पर छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।  

2 min read
Google source verification
14.jpg

Five People killed After 6 vehicles collided with each other at Cuddalore

Tamil Nadu Cuddalore Accident: उत्तर भारत इस समय कोहरे की चपेट में है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से हादसे की घटनाएं बढ़ गई है। लेकिन इस समय दक्षिण भारत के एक ऐसे हादसे की खबर सामने जिसे देखकर हरकोई हैरान है। दरअसल दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में त्रिची-चेन्नई हाईवे पर छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस टक्कर में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जो तस्वीर सामने आई है कि उसे देखकर सहज ही एक्सीडेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे के बाद कार ऐसी चिपटी कि चंद मिनटों पहले सड़क पर फर्राटा भरने वाली कार कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसे के बाद फायरमैन टीम ने कार से लाशें बाहर निकाली।


त्रिची-चेन्नई हाईवे पर आपस में टकराई छह गाड़ियां

घटना के बारे में बताया गया कि तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर छह वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया, हाईवे पर दो बस, दो लॉरी और दो कारें आपस में टकरा गईं, जिससे यह भीषण हादसा हो गया। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।


चेन्नई के रहने वाले थे मृतक, कार के पेपर से मिली जानकारी

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि मृतक एक ही परिवार के हैं। हालांकि, अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक एक ही कार में सवार थे, जिन्हें वेप्पूर फायरमैन टीम द्वारा कार से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, पुलिस ने बताया, कार से बरामद आरसी से पता चला है कि यह परिवार चेन्नई के नंगनल्लूर का रहने वाला था। हालांकि, उनकी पहचान किया जाना बाकी है। पुलिस परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश में जुटी है।

यह भी पढ़ें ः ऋषभ पंत की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर जली कार