6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे साधारण के पांच रूट को मंजूरी, सभी डिब्बे सेंकेंड क्लास के होंगे

Vande Sadharan Express: नई वन्दे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन में सभी सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे। इसलिए इसका किराया भी कम रहने का कयास लगाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Five routes approved for Vande Sadharan approved train


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद रेल मंत्रालय ने वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों के पांच मार्गों को मंजूरी दे दी है। इसमें सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में फिलहाल सिर्फ एसी चेयरकार मौजूद है। इसलिए इनका किराया ज्यादा है। यही कारण है कि सरकार ने आम आदमी तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए वंदे साधारण ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इनमें नॉन एसी कोच होंगे, जिस कारण इनका किराया भी कम होगा। इन मार्गों पर जल्द ट्रेनों के संचालन की उम्मीद है।

इन मार्गों पर चलेगी वंदे साधारण

वन्दे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन के लिए सरकार ने पांच रूट पर चलाने का फैसला लिया है। इन पांच रूटों में नई पटना-नई दिल्ली, हावड़ा - नई दिल्ली, हैदराबाद - नई दिल्ली, मुंबई - नई दिल्ली एर्नाकुलम - गुवाहाटी शामिल है।

सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे

नई वन्दे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन में सभी सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे। इसलिए इसका किराया भी कम रहने का कयास लगाया जा रहा है, जिन रूटों को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है, उन पर ट्रेनों को संचालन जल्द किए जाने की संभावना है। वंदे भारत का नॉन-एसी वर्जन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फिलहाल सिर्फ एसी चेयर कार में मौजूद है। इसलिए इनका किराया भी बहुत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: कोलकाता में मंगल की चट्टानों समेत कई दुर्लभ चीजों का संग्रहालय, हस्तलिखित डायरियां और नोट जैसे दुर्लभ दस्तावेज भी शामिल