18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच राज्यों को 1,816.162 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्‍द्रीय सहायता मंजूर

केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति की बैठक में पांच राज्यों को 1,816.162 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्‍द्रीय सहायता मंजूर असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय और नगालैंड को 2022 के दौरान आई बाढ़/भूस्खलन, बादल फटने के लिए धन प्राप्त होगा

less than 1 minute read
Google source verification
five-states-approved-additional-central-assistance-of-rs-1-816-162-crore.png

Five states approved additional central assistance of Rs 1,816.162 crore

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली। केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति की बैठक में पांच राज्यों को सहायता मंजूर की गई। यह इन प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले पांच राज्यों के लोगों की मदद के लिए केंद्र की तरफ से दी जानेवाली सहायता है। असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय और नगालैंड को 2022 के दौरान आई बाढ़/भूस्खलन, बादल फटने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) ने 2022 के दौरान बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने से प्रभावित पांच राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत अतिरिक्त केन्‍द्रीय सहायता मंजूर की है। एचएलसी ने एनडीआरएफ से पांच राज्यों के लिए 1,816.162 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्‍द्रीय सहायता मंजूर की। अलग-अलग राज्‍यों को दी गई राशि का है

असम को 520.466 करोड़ रुपये

हिमाचल प्रदेश को 239.31 करोड़ रुपये

कर्नाटक को 941.04 करोड़ रुपये

मेघालय को 47.326 करोड़ रुपये

नगालैंड को 68.02 करोड़ रुपये

यह अतिरिक्त सहायता केन्‍द्र द्वारा राज्यों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) में दी गई धनराशि के अलावा है, जो पहले से ही राज्यों के पास है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान, केन्‍द्र सरकार ने 25 राज्यों को उनके एसडीआरएफ में 15,770.40 करोड़ रुपये और एनडीआरएफ से 4 राज्यों को 502.744 करोड़ रुपये जारी किए हैं। केन्‍द्र सरकार ने इन राज्यों में आपदाओं के तुरंत बाद, उनसे ज्ञापन प्राप्त होने की प्रतीक्षा किए बिना, अंतर-मंत्रालयी केन्‍द्रीय टीमों (आईएमसीटी) की भेज दिया था।