18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fixed Deposit : अब FD पर ऐसे मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जान लीजिए काम की बात

Fixed Deposit Laddering: फडी लैडरिंग एक स्मार्ट तरीका है जिससे आप अपनी एफडी पर ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं। यह तरीका आपको आर्थिक फायदा पहुंचा सकता है।

2 min read
Google source verification

Fixed Deposit Intrest Rate : हर कोई अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए इन्वेस्टमेंट का सोर्स ढूंढते हैं। जहां उन्हें अपने इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न मिल सके। इसके लिए लोग अलग-अलग जगह पर इन्वेस्ट करते हैं। कोई शेयर मार्केट में पैसे लगता है,तो कोई म्युचुअल फंड्स में पैसे जमा करता है। कोई बैंक में एफडी करवा देता है। लेकिन, ज्यादातर लोग एफडी को एक सुरक्षित निवेश का जरिया मानते हैं। पिछले कुछ समय से कई बैंकों ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है।

इसीलिए बहुत से लोग इन्वेस्टमेंट के लिए एफडी को एक बेटर ऑप्शन मानते हैं। बहुत से बुजुर्ग लोग खासतौर पर जो पेंशन ले रहे हैं, वह लोग अपने पैसों को एफडी में इन्वेस्ट करतें हैं। ताकि उन्हें टाइम-टाइम पर उसका रिटर्न मिलता रहे। एफडी पर रिटर्न की बात की जाए तो एफडी लैडरिंग एक तरीका है। जिससे आप अपनी एफडी पर और ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं। आज आपको बताते हैं की यह किस तरह काम करता है यह तरीका कैसे आपको आर्थिक फायदा पहुंचा सकता है।

क्या होता है एफडी लैडरिंग?

एफडी लैडरिंग के बारे में अपने सुना होगा पर क्या आपको पता है की एफडी लैडरिंग होता क्या है। दरअसल एफडी में पैसों को निवेश करने की एक स्ट्रेटजी को एफडी लैडरिंग कहा जाता है। जो आपको ज्यादा रिटर्न दिलाने में हेल्प करती है। इसमें आप पूरे पैसे एक एफडी में निवेश करने के बजाय कुछ-कुछ अमाउंट अलग-अलग एफडी में इन्वेस्ट करते हैं। जिनकी अलग-अलग मैच्योरिटी डेट्स होती है। और इससे आप एक लैडर यानी एक सीढ़ी तैयार कर लेते हैं। जिससे आपको टाइम पर फंड मिलता है और इसके साथ ही इसका इंट्रेस्ट भी मिलता रहता है।

एफडी लैडरिंग से होने वाले बेनिफिट

बढ़ेगी लिक्विडिटी: जब आपकी एफडी थोड़े-थोड़े टाइम पर मेच्योर होंगी। तब आपके पास एक टाइम पीरियड के बाद फंड इकट्ठा होता रहेगा। जो आपको इमरजेंसी में काम आ सकता है। इसके साथ ही आप और जगहों पर इस फंड को निवेश भी कर सकते हैं।

इंटरेस्ट का फायदा: अगर एफडी की इंटरेस्ट रेट बढ़ती है तो आप दोबारा से हाई इंटरेस्ट रेट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। वही अगर इंटरेस्ट रेट नीचे आता है तो जो इन्वेस्ट आपने पहले किया होता है उस पर आपको ज्यादा ब्याज मिलता है।

रेगुलर इनकम सोर्स: अगर आप एक से ज्यादा फडी में निवेश करते हैं आपको अलग-अलग एफडी पर ब्याज मिलता रहता है। इससे आपका रेगुलर इनकम सोर्स बन जाता है। वह लोग जो बिना जोखिम उठाएं रेगुलर इनकम पाना चाहते हैं उनके लिए यह काफी अच्छा है।

आसान है मेंटेन करना: पैसे इन्वेस्ट करने के बाद आपको अक्सर निगरानी करनी पड़ती है। लेकिन एफडी लैडरिंग बहुत आसान स्ट्रेटजी है। यहां आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं होती। आप एक बार एफडी सेटअप करते हैं और यह ऑटोमेटेकली काम करती रहती हैं। इससे आपको फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिलती है।

ये भी पढ़े: Diesel Petrol : कच्चे तेल का दाम घटा, आम लोगों को कब मिलेगी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत