
वायुसेना दिवस पर 30 को भोपाल में होगा फ्लाई पास्ट
नई दिल्ली। वायुसेना दिवस के अवसर पर आगामी 30 सितम्बर को भोपाल में भोजताल झील के ऊपर वायुसेना की अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान व हेलिकॉप्टर फ्लाई पास्ट करते हुए आकर्षक करतब दिखाएंगे। वायुसेना इस फ्लाई पास्ट का 26 व 27 सितम्बर को पूर्वाभ्यास करेगी। इसके अलावा फ्लाई पास्ट में शामिल होने वाले सभी विमान 26 से 30 सितम्बर तक भोजताल के ऊपर नियमित रूप से उड़ान भरेंगे।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस विशेष आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी व वायुसेना की मेन्टेनेंस कमान के मुखिया एयर मार्शल विभास पांडे समेत सैन्य व सिविल क्षेत्र की गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
ये विमान होंगे शामिल
फ्लाई पास्ट में वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, मिराज-2000, स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस और एडवांस जेट ट्रेनर हॉक्स के अलावा चिनूक, एमआई-17 वी5, चेतक व एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, परिवहन विमान हरक्यूलिस सी 130 व आईएल 78 भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार वायुसेना दिवस परेड व मुख्य आयोजन प्रयागराज में प्रस्तावित है।
Published on:
05 Sept 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
