6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Flying Snake: भारत के इस राज्य में मिला तक्षक नाग, सांप को उड़ते देख वन विभाग भी हैरान…देखें Video

Flying Snake: नेपाल बार्डर के पास वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे एक गांव में तक्षक नाग मिला है। ये नाग केवल रेंगता नहीं है बल्कि उड़ता भी है। इसी जनसंख्या बहुत ही काफी कम है।

less than 1 minute read
Google source verification

Flying Snake: नेपाल बार्डर के पास वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे एक गांव में तक्षक नाग मिला है। ये नाग केवल रेंगता नहीं है बल्कि उड़ता भी है। इसी जनसंख्या बहुत ही काफी कम है। टाइगर रिजर्व से सटे बिहार के टंकी बाजार में इस नाग को पाया गया है। संजय पटेल के घर से इस नाग को बचाया गया है।

तक्षक नाग सबसे पहले जब लोगों ने देखा तो डर गए। इसके बाद इस नाग की सूचना वन विभाग को दी। यह से सूचना मिलने के बाद भारतीय वन्य जीव संस्थान एनएमसीजी के फील्ड असिस्टेंट मुकेश कुमार और उनके सहयोगी सुनील कुमार रिहायशी इलाके में पहुंचे। यहां से नाग को बचाकर जंगल में छोड़ दिया।

इस पूरी कार्रवाई को देखने के लिए बाजार में मजमा लगा रहा। इस सांप को जैसे ही छोड़ा गया। यह जाकर पेड़ पर बैठ गया। इस उड़ने वाले सांप को ऑर्नेट फ्लाइंग स्नेक कहा जाता है। यह कम जहरीला सांप होता है। यह सांप अब खतरे वाली प्रजातियों में शामिल है।