23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली, यूपी-बिहार में कोहरे और शीतलहर का कहर: बर्फबारी से सड़कें और स्कूल बंद, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत में कोहरे के साथ शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमोत्तर भारत के ज्यादातर इलाके शीलहर की चपेट में रहेंगे। वहीं उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा।

2 min read
Google source verification
Weather Update

Weather Update

weather update : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। नए साल से राजधानी दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पूरे उत्तर भारत में जबर्दस्त सर्दी पड़ रही है। बीते दो दिन से घने कोहरे और शीतलहर की वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। कई शहरों में तो विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है। इसकी वजह से यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है। कम विजिबिलिटी के कारण हादसे भी हो रहे है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरे के साथ कंडाके की ठंड पड़ेगी।

कई जगह स्कूलों की छुट्टी
पूरे उत्तर भारत में जबर्दस्त सर्दी पड़ रही है। ठंड के चलते यूपी-पंजाब सहित कई जगह स्कूलों की छुट्टियां तक करनी पड़ी हैं। भारत मौसम विभाग और प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईवेदर के अनुसार, आगामी दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है।

इन राज्यों में छाएगा कोहरा
उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर राज्यों में शीतलहर की वापसी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, पंजाब, हरियाण और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश, पश्चमी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में शीतलहर चल सकती है। अगले दो से तीन दिनों के बीच हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, असम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- पूरा उत्तर भारत कोहरे और शीतलहर की चपेट में, पछुआ हवा ने बढ़ाई हाड़ कंपाने वाली ठंड

बर्फबारी के बाद 92 सड़कें बंद
पहाड़ी इलाकों में बीते दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री गिरकर जमाव बिंदु के आसपास बना रहा। पिछले कुछ दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों और लाहौल और स्पीति में बर्फबारी के कारण राज्य में कम से कम 92 सड़कें बंद हैं। पूरे क्षेत्र में बर्फीली हवाएं चलीं, जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, इस दिन शीतलहर की संभावना


दक्षिण राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर विभाग में चेतावनी भी जारी की है। चेन्नई, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में अलग अलग स्थानों पर बारिश की संभवना है। वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह-सुबह के दौरान उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर धुंध रहने की संभावना है।