
Road Trip Tips via EV Car
EV Car Range: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए कई लोग इलेक्ट्रिक कार (Electronic Car) खरीद रहे हैं। EV कार का इस्तेमाल लोग अधिकतर छोटी यात्रा के लिए करते हैं। ऐसे में अगर आपको अपना इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) से लंबी जर्नी तय करनी हो तो इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इलेक्ट्रिक कार से रोड ट्रिप का आनंद रास्ते में बिना किसी परेशानी के ले पाएंगे। आइये जानें इलेक्ट्रिक कार से सफर पर जाने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखें-
इलेक्ट्रिक कारों से लंबी दूरी तय करने में सबसे बड़ी चिंता इसकी रेंज की होती है। ट्रिप पर निकलने से पहले इसी रेंज और डेस्टिनेशन की दूरी का कैलकुलेशन कर लेना बहुत जरूरी है। बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी रुकने के झंझट से बच जाएंगे और सफर का मजा ले पाएंगे। डेस्टिनेशन के लिए ऐसे मार्ग का चुने, जिस पर पर्याप्त EV चार्जिंग स्टेशन हों। साथ ही यह भी पता कर लें कि आप जिस होटल में ठहरने वाले हैं, वहां EV वाहन के लिए चार्जिंग पाॅइंट की सुविधा हो। लंबी रोड ट्रिप पर जाने से पहले इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की ऊर्जा का इस्तेमाल दूसरे अनावश्यक उपकरणों को चार्ज में करने से बचना चाहिए।
कार के AC या हीटर को बंद रखकर बैटरी की चार्जिंग बचा सकते हैं। बता दें कि भीषण गर्मी और तेज ठंड़ के दौरान भी बैटरी ज्यादा खर्च होती है। इसके अलावा गाड़ी को इको-मोड (Eco- Mode) पर कम गति पर चलाना, तेजी से स्पीड नहीं बढ़ाना और अचानक ब्रेक नहीं लगाना भी बैटरी की खपत को कम करता है। अगर आप ट्रिप पर इन सारी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप अपने सफर का पूरा मजा ले पाएंगे।
Updated on:
30 Aug 2024 11:15 am
Published on:
30 Aug 2024 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
