
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है, जिसके मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 2.16 बिलियन डॉलर घटकर 584.75 बिलियन डॉलर पर आ गया है। देश के गोल्ड रिजर्व का मूल्य 57.6 करोड़ डॉलर घटकर 43.731 अरब डॉलर रह गया है, जबकि विदेशी करेंसी एसेट्स 707 मिलियन डॉलर की गिरावट के साथ घटकर 519.52 बिलियन डॉलर पर आ गया है।
गोल्ड रिजर्व में भी गिरावट
rbi ने डाटा जारी करते हुए बताया कि देश में गोल्ड रिजर्व 1.42 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 42.30 बिलियन डॉलर का रह गया है। एसडीआर 15 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 17.92 बिलियन डॉलर पर आ गया है, जबकि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में रिजर्व 19 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 49.83 बिलियन डॉलर रह गया है।
अक्टूबर 2021 में 645 अरब डॉलर पहुंच गया था विदेशी मुद्रा भंडार
बता दें कि कोरोना जब देश में अपने चरम पर था उस समय देश का विदेशी मुद्र भंडार भी देश के इतिहास के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सबसे उच्चतम स्तर पर था। हालांकि पिछले साल ग्लोबल घटनाक्रम से पैदा हुए दबावों के बीच आरबीआई ने रुपये के एक्सचेंज रेट में गिरावट को रोकने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में कमी देखी गई है।
लगातार कमजोर हो रहा है रुपया
विदेशी मुंद्रा भंडार में एक तरफ गिरावट आ रही है वहीं दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी जारी है। शुक्रवार 13 अक्टूबर को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.26 रुपये पर क्लोज हुआ है। पिछले कई दिनों से डॉलर के मुकाबले रुपया 83 के लेवल क ऊपर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: Ind vs Pak: भारत की जीत पर पटाखा फोड़ने पर बवाल, मुजफ्फरपुर में दो समुदाय आमने-सामने
Published on:
15 Oct 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
