30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनी-ट्रैप मामले में विदेश मंत्रालय का कर्मचारी गिरफ्तार, पाकिस्तान में बैठी हसीनाओं ने ऐसे फंसाया

हनी-ट्रैप मामले में विदेश मंत्रालय का कर्मचारी गिरफ्तार किया गया है, जिसपर गोपनीय व संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ISI ने कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाया है।

2 min read
Google source verification
foreign-ministry-employee-arrested-in-honey-trap-case-beauties-sitting-in-pakistan-framed-like-this.jpg

Foreign Ministry employee arrested in honey-trap case, beauties sitting in Pakistan framed like this

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से विदेश मंत्रालय (MEA) में काम करने वाले एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर पर आरोप हैं कि वह गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की कि क्या विदेश मंत्रालय में काम करने वाले और भी कर्मचारी इस मामले में शामिल हैं। या फिर केवल आज गिरफ्तार होने वाला ड्राइवर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के इसारे पर काम कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय के आरोपी ड्राइवर शुक्रवार यानी आज जवाहरलाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया गया है। वह पूनम या पूजा नाम की महिला होने का नाटक कर रही पाकिस्तानी जासूस को पैसे के बदले में गोपनीय व संवेदनशील जानकारी व डॉक्यूमेंट भेज रहा था। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कर्मचारी को पाकिस्तान में बैठी जासूसी हसीनाओं ने फंसाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना सहित अन्य उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को अक्सर हनी ट्रैप के जरिए फंसाया जाता है, लेकिन शायद यह पहली बार है जब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने किसी ड्राइवर को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से कई लड़कियों की तस्वीरे और वीडियो मिले हैं। हालांकि जब कोई आधिकारिक बयान सामने आएगा तभी साफ हो पाएगा कि विदेश मंत्रालय के ड्राइबर को कैसे फंसाया गया है।

इसी साल अगस्त में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था जासूस
इसी साल अगस्त महीने में 46 साल के एक शख्स को राजस्थान पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप है। इस को 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले शख्स की पहचान भागचंद के रूप में हुई है, जिसका जन्म पाकिस्तान में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह अपने रिश्तेदारों के जरिए जासूसों से जुड़ा हुआ था और भारत में रहकर जासूसी करता था।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय का अगवा क्लर्क रेवाड़ी से बरामद, किडनैपिंग के 5 दिन में खाते से 21 लाख का लेनदेन, हनीट्रैप की आशंका