30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में CID ने की कार्रवाई

N Chandrababu Naidu Arrested : आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें विजयवाड़ा जेल में भेजा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
N Chandrababu Naidu Arrested

N Chandrababu Naidu Arrested

N Chandrababu Naidu Arrested In Corruption Case: आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। तेलुगू देशम पार्टी ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें विजयवाड़ा जेल में भेजा जा रहा है। भ्रष्टाचार के मामले में आपराधिक जांच विभाग (CID) ने शनिवार सुबह नायडू के खिलाफ कार्रवाई की। नायडू के खिलाफ 2021 में मामला दर्ज किया गया था। बताया है कि चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी नेता नारा लोकेश को पूर्वी गोदावरी जिले में पुलिस ने हिरासत में लिया है।


इन धाराओं में मे दर्ज किया मुकदमा

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू को आज सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120(बी), 166, 167, 418, 420, 465, 468, 201, 109 के साथ 34 और 37 के तहत केस दर्ज किया गया है।

जमानत के लिए जाएंगे हाईकोर्ट

तेलुगू देशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के वकील का कहना है कि हाई ब्लड प्रेशर और सुगर का पता चलने के बाद सीआईडी चंद्रबाबू को मेडिकल जांच के लिए ले गई है। वकील ने कहा कि पूर्व सीएम की जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- G20 Summit : जी20 समिट आज से हो रहा शुरू, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल


नायडू ने कहा, मैंने कोई भ्रष्टचार नहीं किया

पुलिस हिरासत में जाने से पहले चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। सीआईडी ने बिना किसी उचित जानकारी के मुझे गिरफ्तार कर लिया और मैंने उनसे सबूत दिखाने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने सबूत दिखाने से इनकार कर दिया और मेरी भूमिका के बिना मेरा नाम एफआईआर में जोड़ दिया।


यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में बौछारों से मौसम सुहाना, यूपी-बिहार सहित आज 18 राज्यों में होगी झमाझम बारिश